India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पूरे 36 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता है। न्यूजीलैंड टीम ने यह टेस्ट मैच रोहित एंड कंपनी के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से जीता है।

न्यूजीलैंड टीम ने दर्ज की शानदार जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकटों से हार का सामना करना पड़ा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में इंडियन टीम मात्र 46 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों की लीड हासिल कर ली।

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 462 रन बनाए। लेकिन केवल 107 रनों का ही टारगेट न्यूजीलैंड टीम को दे सकी और न्यूजीलैंड टीम ने केवल 27.4 ओवरों में ही इस टारगेट को चेस कर लिया।

रचिन रविंद्र रहे मैच के हीरो

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र ने पहली पारी में 134 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में 39 रन बनाकर नाबाद रहे और यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम पूरे 36 सालों के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से कोई टेस्ट मैच हारी है।

36 सालों बाद भारत को मिली हार

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अपनी अंतिम टेस्ट हार साल 1988 में मिली थी। उस समय टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी दिलीप वेंगसरकर संभाल रहे थे। 36 साल बाद मिली इस हार से सभी भारतीय फैंस काफी दुःखी हैं। लेकिन उम्मीद है की टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में कमबैक करेगी और इसका बदला लेगी।

यह भी पढ़ें: Watch video: आईपीएल 2025 किस टीम के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा? फैंस के सवाल पर हिटमैन ने दिया जवाब

Recent Posts