भारत में एक बार फिर जल्द ही तीन Micro SUV गाड़ियों की लॉन्चिंग होने वाली है. इन Micro SUV कारों को लोगों के बीच बढ़िया सपोर्ट मिल सकता है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. Micro SUV में मौजूदा समय में Tata Punch का पूरी तरह से दबदबा बना हुआ है. कंपनी ने बीते महीने सितंबर में इस वेरिएंट की करीब 13711 यूनिट की बिक्री हुई, जो किसी बड़ी सफलता के तौर पर मानी जा रही है.

अब फ्यूचर में आप Micro SUV गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं फिर थोड़ा इंतजार कर लीजिए. देश की बड़ी ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली Hyundai India और Maruti Suzuki3 नई Micro SUV लॉन्च करने वाली हैं. आने वाली SUV में एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल किया गया है, जिसे लोगों के बीच खूब पसं किए जाने की उम्मीद है. अभी तीनों ही SUV गाड़ियों की लॉन्चिंग का दावा नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की बातें की जा रही हैं.

Maruti Suzuki Micro SUV से जुड़ा अपडेट

भारत में बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार Maruti Suzuki Micro SUV की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही है, जो लोगों के बीच खूब पसंद की जा सकती है. न्यूज वेबसाइट के Gaadiwadi में छपी खबर के मुताबिक, अपकमिंग Maruti Micro SUV का बाजार में गर्दा मचेगा. इस गाड़ी का मुकाबला सीधा Tata Punch और Hyundai Exter से होने की उम्मीद है.

अपकमिंग Maruti Suzuki Micro SUV इंटरनल कोडनेC Y43 है, जिसे ब्रेजा के नीच पोजीशन किया जाना है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Maruti Suzuki Micro SUV को कंपनी 2026 से 27 के बीच लॉन्च करने की प्लानिंग पर तेजी से काम कर रही है, जो हर किसी का दिल जीतने का काम करेगी.

Hyundai Exeter EV भी जल्द होगी लॉन्च

मार्केट में Hyundai Exeter EV भी जल्द लॉन्च हो सकती है, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पनॉन्स मिल सकता है. Hyundai Exeter EV का मुकाबला Tata Punch से होना है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Hyundai Exeter EV को साल 2026 के करीब लॉन्च किया जा सकता है. Hyundai Exeter EV को 40kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. यह 350 से 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है. यह रेंज बाकी गाड़ियों से काफी अधिक है.

Tata Punch Facelift से जुड़ी जरूरी बातें

Tata Punch Facelift मार्केट में कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है. इस एसयूवी पंच को मेजर मिड-लाइक अपडेट देने का काम किया जा सकता है. Tata Punch Facelift पर मीडिाय रिपोर्ट्स के दावे की मानें तो 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इस्ट्रींमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और वायरलेस चार्जिग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Recent Posts