Gemology: ज़ब भी किसी तरह कि कोई भी समस्या होती है तो उसके साथ उपाय भी बिलकुल वैसा ही होता है। लेकिन जरूरत होती है, तो इनकी सही और उचित मार्ग कि इन्हें समझ के हम हर समस्या का हल बड़े ही आसानी से कर सकते हैँ।

जो समस्या हमें लगता है कि आंतरिक है उसके लिए ज्योतिषी के पास जाते हैँ तो वे हमारे कुंडली में ग्रह देख कर कई सारे उपायों को बताते हैँ और मार्ग दर्शन करते हैँ। इनमें से कुछ उपाय ऐसे होते हैँ जो बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैँ और इन्हें करने के लिए बहुत सारे पैसों कि जरूरत पड़ती है। पर जिन लोगों के पास पैसे नहीं है वे सभी वृक्ष से जुड़े उपायों को कर सकते हैँ। दरअसल, वृक्ष कि जड़ भी पेड़ के रतनों कि तरह काम करते हैँ।

पुराने समय में भी ऋषि मुनियों ने वृक्ष के गुणों को देख कर उसका वर्गीकरण ग्रहों के अनुसार ही किया था। ऐसे में जानते हैँ कि वृक्ष कि जड़ को पहनने से कौन कौन से लाभ प्राप्त होते हैँ

शनि ग्रह

दरअसल, शनि ग्रह कुम्भ और मकर राशि के स्वामी है। यदि शनि ग्रह को मजबूत करना चाहते हैँ और उनसे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करना चाहते हैँ तो शमी के पेड़ को सबसे ज्यादा उपयुक्त समझा जाता है। शमी के वृक्ष कि जड़ को धारण करने से शनि ग्रह मजबूत होकर आपको शुभ लाभ मिलता है।

गुरु ग्रह

देव गुरु बृहस्पति मीन और धनु राशि के स्वामी है। गुरु ग्रह कि वजह से ही अच्छी शिक्षा और ज्ञान कि प्राप्ति होती है। वहीं, इसके विपरीत गुरु के कमजोर होने पर व्यक्ति को शिक्षा और नौकरी पेशा में बाधा आने लगता है। ऐसे में इसे मजबूत करने के लिए पीपल के पेड़ कि जड़ों को धारण कर सकते हैँ।

चन्द्रमा ग्रह

चन्द्रमा ग्रह दरअसल एक ही ग्रह के स्वामी हैँ और वो है कर्क राशि। चन्द्रमा मन के कारक हैँ और यदि कुंडली में चन्द्रमा कि स्थिति ठीक नहीं है तो व्यक्ति काफी ज्यादा दिमागी रूप से परेशान रहेगा। अगर चन्द्रमा ग्रह कि स्थिति को मजबूत करना चाहते हैँ तो पलाश के फूलों कि जड़ को ग्रहण कर सकते हैँ।

Recent Posts