Success Story of IPS Sangeeta Kalia : आज हम संगीता कालिया की बात करने वाले हैं जो एक IPS अधिकारी हैं। इन्होंने अपनी छह नौकरियां छोड़कर UPSC को चुना। इन्हे टीवी सीरियलों की वजह से पुलिस में आने की प्रेरणा मिली। यह एक हरियाणा की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। यह एसपी पद पर रहते हुए बीजेपी मंत्री से भीड़ गईं थीं और सजा भी भुगतिं।

वर्तमान में संगीता कालिया रेलवे में एसपी पद पर तैनात है। संगीता सोचती थीं की उनके पिता अपने सर्विस से रिटायर हो जाएं उससे पहले उन्हें खुद को सक्षम बना लेना चाहिए। फिर उन्होंने यूपीएससी को चुना। संगीता कालिया ने दो बार यूपीएससी परीक्षा को क्वालीफाई कर चुकी हैं। सिविल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसे वही उम्मीदवार पास कर पाते हैं जो सही स्ट्रेटजी के साथ इस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं। आइये इस आर्टिकल में Success Story of IPS Sangeeta Kalia के बारे में जानते हैं।

IPS Sangeeta Kalia Biography

संगीता कालिया हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म 15 जनवरी, 1987 को हुआ था। आईपीएस संगीता कालिया के पिता पुलिस विभाग में एक पेंटर थे। संगीता की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के ही एक प्राइवेट स्कूल से हुई। इसके बाद संगीता ने अशोका यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की। इससे पहले संगीता को लगा कि उनके पिता के रिटायर होने से पहले वह खुद को सक्षम बना लें। उसके बाद से ही संगीता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में लग गईं। सभी के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी अफसर बने।

Success Story of IPS Sangeeta Kalia

साल 2005 में संगीता ने सिविल सर्विसेज का पेपर दिया लेकिन वह असफल रहीं। फिर उन्हें रेलवे में नौकरी मिली लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। वो दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा भी उसमें वो क्रैक भी हो गई लेकिन उन्हें आईआरएस कैडर मिला लेकिन उन्हें पसंद नहीं था। फिर उन्होंने साल 2009 में UPSC परीक्षा क्वालीफाई कर ली और उन्हें IPS पद में सिलेक्ट किया गया। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कठिन मेहनत की हैं।

Recent Posts