नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाने के लिए कई ऑटो कंपनियों (Auto Company) ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का उत्पादन काफी बढ़ा दिया है. मौजूदा समय में आप भी किसी इलेक्ट्रिक गाड़ी की तलाश में हैं तो फिर देर नहीं करें. हम आपको कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं. गाड़ी ऐसी की कम रुपये खर्च करके ही जबरदस्त रेंज के साथ खरीदारी कर सकते हैं. जिन गाड़ियों के बारे में हम बताने जा रहे हैं उनकी रेंज 200 से 465 किलोमीटर तक निर्धारित की गई है. नीचे गाड़ियों से जुड़ी जरूरी बात जान सकते हैं.
MG Comet EV बढ़िया ऑप्शन
मार्केट में MG Comet इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric car) बढ़िया ऑप्शन है. इसके शानदार डिजाइन की वजह से इसे शहरों में चलाना बहुत ही सिंपल काम है. यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 230किमी तक की रेंज देती है. एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 7.98 लाख रुपये निर्धारित है.
Tata Tiago EV भी मौका
पेट्रोल के बढ़ते दाम से बचने के लिए Tata Tiago EV भी खरीदारी का बढ़िया विकल्प है. गाड़ी की शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ एक अफोर्डेबल विकल्प भी है. यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 250 से 315किमी तक दौड़ेगी. आप आराम से सफ कर सकती है. Tata Tiago EV की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये तक निर्धारित है. जो काफी लोगों में पसंद की जाती है.
Tata Tigor EV भी खरीदें
आप Tata Tigor EV को भी खरीद सकते हैं. यह फैमिली कार के रूप में लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक सेडान है. गाड़ी में 26KWH का बैटरी पैक जोड़ा गया है. गाड़ी को फुल चार्ज करने पर 315Km तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है.
Citroen eC3 भी जीतेगी दिल
बाजार में Citroen eC3 एक शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में धमाल मचाने का काम करेगी. यह कार एक बार चार्जिंग पर 320 Km की दूरी तय करने का काम कर सकती है. गाड़ी में 29.2 KWH की बैटरी क्षमता मिलेगी. गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 11.61 लाख रुपये है. इसे एक मिड-रेंज ऑप्शन में बनाने का काम करती है.