Tulsi Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। तुलसी का पौधा इसलिए भी काफी ज्यादा शुभ और अच्छा माना जाता है कि क्युंकि इसके घर के भीतर होने से हर तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है। साथ ही माँ लक्ष्मी जी सहित विष्णु जी कि कृपा बनी रहती है। ऐसे में तुलसी के पौधे को घर में अवश्य लगाना चाहिए, लेकिन साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कुछ पौधे ऐसे भी हैँ, जिनके साथ भूल कर भी तुलसी जी के पौधे को नहीं उगाना चाहिए।

तुलसी के पौधे के साथ कभी न लगाएं ये पौधे:

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो तुलसी के पौधे के साथ कभी भी शमी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए। क्युंकि ऐसा करने से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार भी हो सकता है। साथ ही साथ घर में कंगाली भी छा सकती हैँ।

न लगाएं कैक्टस का पौधा

आजकल घरों में एक चलन और बढ़ गया है कि कैक्टस के पौधों को लगाना काफी ज्यादा अच्छा माना जाने लगा है। लेकिन इसे बहुत कम लोग जानते हैँ कि तुलसी के पौधे के साथ कैक्टस का पौधा भूल कर भी नहीं लगाना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि केतु ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है। इसलिए तुलसी के पौधे के आस पास गलती से भी कैक्टस के पौधे को न लगाएं।

इस तरह के पौधे भी करें अवॉयड

घर में अगर तुलसी जी का पौधा हो तो माना जाता है कि नेगेटिविटी तो कभी आ भी नहीं सकती है। लेकिन इस बात का खास तौर पर ध्यान देना चाहिए कि तुलसी के पास गलती से भी वो पौधे न लगाएं जिन्हें दूध के जैसा तरल पर्दार्थ निकलता हो। क्युंकि इनके आस पास होने से घर में आय दिन कलेश बढ़ सकता है। साथ ही आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

अब जानिए कि किस ओर लगाएं तुलसी

तुलसी के पौधे को ईशान कोण में लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। इसके अलावा तुलसी के पौधे को उस ओर ही लगाएं, जहान उसके ऊपर हल्की हल्की धूप आती रहे।

Recent Posts