नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह का चौथा दिन सोना-चांदी (Gold Price) के ग्राहकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी की तरह दिखे. गुरुवार को मार्केट खुलते ही सोने की कीमतों में बंपर गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी उत्साह छाया रहा. इसके अलावा चांदी के रेट (Silver Price) में भी तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. अगर आप सोना खरीदन की सोच रहे हैं तो फिर तनिक भी समय खराब ना करें.

सोना अपने उच्च स्तर से काफी नीचे दर्ज किया गया है. वैसे भी अब शादियों की बेला शुरू होने वाला है. जिससे पहले गोल्ड की खरीदारी करने का यह सुनहरे अवसर है. सोना (Gold) खरीदने का मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं. हम आपको नीचे सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) के बारे में बताने जा रहे हैं.

जानिए 24 से 14 कैरेट तक वाले गोल्ड की कीमत

देश की सर्राफा मार्केट (Sarrafa Market) में 999 प्योरिटी(24 कैरेट) वाले सोने की कीमत (Gold Price) 76556 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस (Gold Price) घटकर 76249 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. इसके अलावा 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले सोने की कीमत (Gold Price) 70125 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई.

सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 57417 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. मार्केट में 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव (Gold Price) 44785 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. चांदी के भाव (Silver Price) में भी तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 90153 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी सोना खरीदने का अवसर हाथ से ना जाने दें.

एक दिन पहले क्या रहे थे गोल्ड के रेट?

कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को गोल्ड की कीमतें काफी ज्यादा थी. 24 कैरेट वाला गोल्ड 78136 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. 23 कैरेट गोल्ड का प्राइस (Gold Price) 77823 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. 22 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) 71573 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी. 18 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) 58602 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी. 14 कैरेट वाले गोल्ड की बात करें तो 45710 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी.

मिस्ड कॉल से जानें गोल्ड का रेट

देश के सर्राफा बाजार में सोना खरीदने से पहले आप मिस्ड कॉल के जरिए रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Price) जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. कुछ ही देर बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए ताजा रेट की जानकारी दे दी जाएगी.

Recent Posts