Vastu Tips: हम में से प्रत्येक व्यक्ति होगा जो आर्थिक रूप से समृद्धि और मजबूत होना चाहता होगा, वे आर्थिक रूप से मजबूत हो भी जाते होंगे पर ज़ब बात आती है सेविंग कि तो इनके पास एक भी रुपये नहीं बचते होंगे। इसके पीछे का एक मुख्य कारण है कि माँ लक्ष्मी जी का क्रोध। जिस कारण से पैसे तो आप कमा रहे हैँ, पर आर्थिक लाभ का फायदा नहीं उठा पा रहे हैँ।
वहीं, एक चीज और भी है कि कभी कभी एक छोटी सी गलती भी बड़ी समस्या का कारण बन सकती हैँ। इस तरह का अगर आप वास्तु नियमों का पालन करते हैँ तो व्यक्ति को आर्थिक समस्या का करण बन सकता है। स्थिति ऐसी हो जाती है कि खूब कमाई करने के बाद भी पैसे खर्च हो जाते हैँ।
धन कि बचत करना है बहुत जरूरी
पैसा कमाने के साथ बचत करना भी जरूरी होती है। यदि आप सेविंग नहीं करेंगे तो आपके पास पैसों कि कमी नहीं होगी। धन कि कमी होने के कारण एक बड़ी वजह है कि जाने अनजाने में पैसों से जुड़ी गलतियां हो जाती होंगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार में धन को लेकर कई नियम बनाए गए हैँ। जिनका पालन हर किसी को करना चाहिए
पैसे गिनते समय इन गलतियों पर दें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स खाली रहने का मुख्य कारण ये है कि कई लोग इनमें पैसों से अधिक चीजों को रखते हैँ। पैसे केवल मुख्य रूप से पर्स में रखने के लिए होते हैँ। इसमें अनावश्यक डाक्यूमेंट्स या अन्य चीजें रखने से बचें। ऐसे करने से देवी लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती हैँ।
इसके अलावा हम में से कई लोग पैसों कि गिनती करते समय थूक लगा देते हैँ, ऐसा करने से देवी जी क्रोधित हो जाती हैँ। ऐसे में पैसों में कभी भी थूक नहीं लगाना चाहिए। साथ ही कभी भी पैसा अगर गलती से भी जमीन पर गिर जाए तो सबसे पहले इन्हें उठा के लक्ष्मी माँ से क्षमा मांगनी चाहिए, क्युंकि अगर बिना क्षमा मांगे आपने यूँही रख दिया तो भी लक्ष्मी माँ संग धन के देवता कुबेर जी को गुस्सा आ सकता है।