रॉयल एनफील्ड हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को लेकर चर्चा में बना रहता है। लोग अक्सर चाहते हैं कि वह भी रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों पर सवार होकर किसी तौर पर जाए।
ऐसे में कंपनी कोशिश करती है कि अपने ग्राहकों को कभी निराश ना किया जाए। gaadiwaadi न्यूज वेबसाइट की खबर के अनुसार कंपनी ने हिमालय 450 के ऑफ रोडिंग ओरिएंटेड रैली वेरिएंट को इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA 2024 मैं लोगों के सामने पेश कर सकती है।
इसके लांच होने से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें लीक्ड हो चुकी है। रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों के लिए एक और सरप्राइज लेकर आई है जिसके तहत वह अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जिसको की फ्लाइंग फ़्ली नाम से जाना जाता है उसका वर्ल्ड प्रीमियर होने वाले इसी इवेंट में कर सकती है।
वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड हिमालय 450 रैली को यूरोप के कई बाजारों में और भी अतिरिक्त वेरिएंट के साथ लांच कर सकती है। कंपनी ने भारतीय लोगों के लिए इसको महीने के अंत में होने वाले गोवा इवेंट मोटोवर्स 2024 में पेश कर सकती है।
हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह गाड़ी भारतीय लोगों के लिए हो सकता है फिलहाल रिपोर्ट्स का दावा है कि यह भारत में बिक्री के लिए नहीं है बल्कि इसको कस्टम बिल्ट रैली घटकों से अलग खरीदने का विकल्प दिया जा सकता है और साथ ही या अन्य जगहों से महंगा हो सकता है।
इस गाड़ी की यूरोपियन बाजार में कीमत का कोई अंत नहीं हो सकता है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 रैली एडिशन में आपको नल गार्ड, रैली रियर काउल, रैली सीट और हेंडलबार बेस पैड भी दिया जा सकता है। हिमालय 450 रैली एडिशन में आपको 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन मिलने की संभावना है जो की 40 BHP का 40NM का टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक में आपको 6 स्पीड मैनुअल गियर सिस्टम मिल जाता है साथ ही सस्पेंशन ड्यूटी आगे की तरफ होने के कारण उस फॉक्स और पीछे की तरफ मनो शॉक अब्जॉर्बर से सजी हो सकती है। अच्छे राइट के लिए इसमें आपको स्पोक्ड रिम्स दिया गया है साथ ही इसमें आपको अलग से एक उपस्वेप्ट एग्जास्ट पाइप भी मिलता है।
भारतीय लोगों के लिए गोवा में होने वाले मोटोवर्स 2024 रैली में जो की 11 नवंबर से शुरू होता है पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 रैली को प्रस्तुत किया जा सकता है। यदि कंपनी को इसका अच्छा रिस्पांस मिला तो कंपनी इसको भारतीय बाजार में बेचने के लिए भी उतार सकती है।
gaadiwaadi न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA 2024 इवेंट में इसके साथ-साथ कई और गाड़ियां भी पेश की जा सकती है जिम बियर 650 स्क्रैंबलर नई क्लासिक 650 और फ्लाइंग फ्री ऑल इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इटली में होने वाले इवेंट के बाद ही सारी जानकारियां लोगों के लिए पेश की जा सकती है।