पंचायत मूवीज के तीन सीजन आ चुके हैँ और इसके तीनों सीजन काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैँ। इसमें एक विलेज कि कहानी दिखाई गई है, जिसे दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा प्यार और सम्मान मिला है। अगर पंचायत ( Panchayat) वेबसीरीज को आपने देखा है तो इसमें सबसे ज्यादा फोकस गांव के प्रधान और सचिव जी के ऊपर किया गया था, जिसका किरदार दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। अब सचिव जी के बाद तहसीलदार पर एक वेब सीरीज आई है।
जिस वेबसीरीज कि बात हम कर रहे हैँ उसमें उप तहसीलदार को बताया गया है। ये वेबसीरीज 11 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज कि गई है। इसे दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। ऐसे में आपको इस वेबसीरीज को एक बार तो जरूर देखना चाहिए।
अब आप सोंच रहे होंगे कि किस वेबसीरीज कि बात हम कर रहे हैँ, तो उसका नाम ‘जय महेंद्र’ है। जिसके सेंटर में महेंद्र जी नाम का उप तहसीलदार है, जो लोगों कि काफी ज्यादा मदद करता है। अपने काम निकालने में भी ये काफी ज्यादा माहिर हैँ। वहीं, लोगों के बीच तो ये पॉपुलर हैँ ही साथ ही पूरे ऑफिस और तालुका में भी इसकी पॉपुलैरिटी है। मुख्य बात ये है कि ये काफी ज़्यादा ईमानदार भी हैँ, लेकिन फिर भी कैसे इनके ऊपर भ्रस्टाचार का आरोप लगता है, और ये खुद को सही साबित करते हैँ, ये देखने लायक है।
बताते चलें कि तालुका में सैकड़ों गांव हैँ, और यहाँ के लोग है जमीन, प्रॉपर्टी और कई तरह के वाद विवाद और डाक्यूमेंट्स से जुड़ी समस्यायों के लिए तालुका ऑफिस जाते हैँ।
वहीं, पूरी सीरीज में दर्शकों को एक से बढ़ कर एक हास्य दृश्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें कई सारे ऐसे इमोशनल सीन्स भी हैँ जिसे देख आँखों में आंसू आना तो तय है। वैसे तो ये वेब सीरीज ओरिजनी मलयालम भाषा में बनी है और आप इसे हिंदी, तेलगू, तमिल में देख सकते हैँ। इस वेब सीरीज के डायरेक्ट श्री कांत मोहन ( Shree Kant Mohan) हैँ।