OnePlus Smartphone को बहुत ही पसंद किया जाता है, जिसे बढ़िया फीचर्स की वजह से खरीदने के लिए लाइन लग जाती है. धाड़क गैजेट्स कंपनियों  Gadgets Company) में गिने जाने वाली OnePlus ने Smartphone लॉन्च किया, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. नए वेरिएंट में OnePlus 13 ने लॉन्च होते ही धमाल मचाकर रख दिया, जिसे खरीदने के लिए ग्राहक टूट पड़े.

खरीदारी करने का अंदाजा इससे ही लगा सकते हैं कि कुछ ही मिनटों में लाखों OnePlus 13 बिक गए. कंपनी की इतने बड़े स्तर पर सेल देख हर कोई हैरान रह गया. OnePlus चीन प्रमुख ने OnePlus 13 की सेल के खुद आंकड़े जारी किए हैं, जो बाकी कंपनियों के लिए किसी मिसाल की तरह हैं.

OnePlus के प्रमुख ने किया बड़ा खुलासा

OnePlus के प्रमुख ने Smartphone की सेल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मिनट के अंदार ही Phone के 1,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं. OnePlus फ्लैगशिप के लिए यह किसी बड़े रिकॉर्ड की तरह है. Smartphone को शानदार फीचर्स के लिए भी इतने बड़े स्तर पर पसंद किया गया है.

इसे चार वेरिएंट में लॉन्च करने का काम किया गया है. इसके बेस 12GB+256GB वेरिएं का प्राइस CNY 4,499(करीब 53,100 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट का प्राइस CNY 4,899(करीब 57,900 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999(करीब 62,600 रुपये) और टॉप-ऑफ-द- लाइन 24GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY5,999 (लगभग 70,900 रुपये) निर्धारित की गी है. इसे कई कलर में लोगों के बीच रखा गया है, जो हर किसी के मन को भा रहा है. लुक और डिजाइन व फीचर्स देखकर ही यह स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बन गया है.

OnePlus 13 के फीचर्स जीत रहे दिल

OnePlus 13 के फीचर्स भी ग्राहकों के बीच धमाल मचाने का काम करेंगे. फोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलता दिखाई देता है. इसमें ब्राइटनेस लेवल की बात करें तो 4,500 निट्स और डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है. OnePlus ने स्मार्टफोन को स्नैनपड्रैगन 8 एलीट चिप और एड्रेनो 830 जीपीयू से लैस किया है.

इसमें 24GB तक LPDDR5X रेम के साथ जोड़ने का काम किया गया है, जो यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी है. OnePlus 13 में ग्राहकों को 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. इसे स्टोरेज कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है, जो यूजर्स के दिलों पर राज करने के लिए काफी है. इतना ही नहीं OnePlus 13 का कैमरा और और बैटरी भी काफी जबरदस्त है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसमें OIS और f/1.6 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा भी जोड़ा गया है.

Recent Posts