Pan Card For Minor: अगर भारत में रहना चाहते हैँ तो इनके पास कुछ इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होते हैँ। बिना इन डॉक्यूमेंट के सभी इम्पोर्टेन्ट काम रुक जाते हैँ जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि। आए दिन आपको किसी न किसी डॉक्यूमेंट जरूरत पड़ ही जाती है। इनमें पैन कार्ड एक बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है क्युंकि बिना इसके आपके बैंक सम्बन्धी कार्य नहीं हो पाते।

इसके अलावा अगर Pan Card नहीं होगा तो आप इनकम टैक्स रिटर्न को भी फ़ाइल नहीं कर पाएंगे। इसलिए हर एक भारतीय को Pan Card को जरूर बनवाना चाहिए। आप लोग इसे 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए भी बनवा सकते हैँ, लेकिन इसके लिए क्राइटेरिया अलग अलग होता है। ऐसे में जानिए कि क्या होती है 18 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स के लिए पैन कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस, आइए जानते हैँ?

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है Minor Pan Card

18 वर्ष से कम उम्र के स्टूडेंट्स के लिए जो Pan Card बनाया जाता है उसे माइनर पैन कार्ड के नाम से जाना जाता है। ज़ब बच्चे कि उम्र 18 साल कि हो जाती है, तो इसे फिर से अपडेट कराया जाता है। बहुत सारी जगहें ऐसी होती हैँ जहाँ बच्चों के पैन कार्ड कि जरूरत पड़ती है, तो इसे पहले से ही बनवा के रख लें, ताकि आपको इन फ्यूचर कोई समस्या न आए।

ऐसे कर सकते हैँ Online Apply

सबसे पहले आपको NSDL कि ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlineservices. nsdl. com/paam/ पर जाना होगा। फिर आपको एप्लीकेशन टाइप में से ‘New Pan Indian Citizen’ (Form49 A)’ टाइप सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद जाकर केटेगरी में ‘इंडिविजुअल’ सेलेक्ट कर लेना होगा।

अब आपको एप्लीकेंट इनफार्मेशन में अपना पूरा नाम, अपनी डीओबी, मेल आईडी, फोन नम्बर ये सारी डिटेल्स दर्ज करनी होगी। फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। फिर आप सबमिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर एक टोकन नंबर दिखेगा, जिसे नोट कर लें। इसके बाद ‘Continue with Pan Application Form’ पर क्लिक कर दें।

अब आप ‘Forward application documents physically’ के ऑप्शन पर जाकर के सेलेक्ट करें। फिर आधार कार्ड के लास्ट चार डिजिट और नाम को दर्ज करें। फिर जो जरूरी इनफार्मेशन मांगी गई है वे भी दर्ज कि गई है। अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा और यहाँ पेरेंट्स डिटेल इनकम डिटेल और डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। फिर आपको लास्ट में सबमिट का ऑप्शन आएगा। जिसमें आप 107 रुपयों का भुगतान करें। 10 या 12 दिन लगेंगे और रजिस्टर्ड अड्रेस में Pan Card पहुंच जाएगा।

Recent Posts