Jharkhand Earthquake: झारखंड के सरायकेला में अचानक शुक्रवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में खलबली मच गई. पहले अचानक आवाज आई और फिर धरती डोलने लगी, जिसके बाद लोग घरें से बाहर निकले.
भूकंप (Earthquake) की रिक्टर स्केल तीव्रता 4.3 दर्ज की गई. जिसका केंद्र सरायकेला से करीब 13 किलो मीटर दूरी पर जमशेदपुर रांची और राउकेला के बीच रहा. करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही. घरों की छत में लगे पंखे और सड़कों पर खडे़ खंभे भी हिल गए.
अभी भी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. भूकंप (Earthquake) से कितना नुकसान हुआ अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे जानमाल के नुकसान की उम्मीद कम है.