नई दिल्लीः ऑटो जगत (Automobile) में सालाना नए-नए Scooter की लॉन्चिंग होती है, जहां लोगों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. CNG और Electric scooters) के बारे में आपने तो सुना ही होगा, लेकिन मार्केट में अब पानी से चलने वाला वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. पानी से चलने वाले स्कूटर को मार्केट (Market) में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
Joy e-bike ने कुछ दिन पहले पानी से दौड़ने वाले स्कूटर को पेश करने का काम किया था. Joy e-bike ने अभी प्रोडक्ट को लेकर आखिरी जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक फिर इस स्कूटर (Scooter) को पेश करने की प्लानिंग चल रही है. ऑटो एक्सपो 2025 में Joy e-bike के धाकड़ स्कूटर(Scooter) की झलक देखने को मिल सकती है. कंपनी की तरफ से पानी से चलने वाले स्कूटर की लॉन्चिंग का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है.
Joy e-bike Scooter के फीचर्स क्या रहेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Joy e-bike की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर लगातार काम किया जा रहा है. टेक्नोलॉजी के जरिए यह Scooter पानी से चलता है। हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत में अगर कामयाब होती है तो यह साफ-सुथरी मोबिलिटी में महत्वपूर्ण किरदार निभाने का काम कर सकती है.
इसके आने से प्रदूषण को काफी कम करने में मददगार साबित हो सकता है. यह स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर से रफ्तार भरता नजर आएगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी लिमिट में रहने की उम्मीद है. Joy e-bike Scooter की टॉप स्पीड 25 किमी तक रहने की संभावना है. इसके माइलेज की बात करें तो एक लीपटर पानी में 150km तक रफ्तार भर सकता है. सबसे खास बात की स्कूटर का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी
पानी खत्म होने पर मिलेगी पैडल की सुविधा
Joy e-bike Scooter में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो काफी अहम होने वाले हैं. अगर किसी वजह से Joy e-bike Scooter के टैंक से पानी खत्म हो जाता है तो पैडल से चलाकर यात्रा कर सकते कंपनी की तरफ से पानी से चलने वाले Scooter की कीमत पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह बड़े दावे किए जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि भारत की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है.