Sarkari Naukari : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्स्थानों (IIIT) में डायरेक्टर के खाली पदों पर भर्ती निकली है। IIIT Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पीएचडी डिग्री वाले अभ्यर्थी इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।
शिक्षा मंत्रालय के द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तरफ से स्थापित देश के कई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIIT) में निदेशक के पदों पर वैकेंसीज निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। 4 नवंबर, 2024 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो रही है। उम्मीदवार 3 दिसंबर, 2024 तक इस वैकेंसी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि यह आवेदन करने की लास्ट डेट है। ये भर्तियां कोटा, नागपुर, श्री सिटी (चित्तूर), लखनऊ, तिरुचिरापल्ली, कोट्टायम और गुवाहाटी स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में निकली हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित हो जायेंगे वे आईआई आईटी के शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रमुख के रुप में वर्क करेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in और nitcouncil.org.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।
IIIT Recruitment 2024 Educational Qualification
जो अभ्यर्थी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास पीएचडी होनी जरुरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी का शैक्षणिक रिकॉर्ड भी A1 यानी एक्सीलेंट होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक में प्रोफेसर के रुप में काम करने का अनुभव होना चाहिए और यह अनुभव कम से कम 7 साल का होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट इसके नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
IIIT Recruitment 2024 Age Limit
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्स्थानों (IIIT) में इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम में कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक आयु वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। आयु सीमा से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को पढ़ें।
IIIT Recruitment 2024 Important Documents
कैंडिडेट अपने बैचलर, मास्टर और पीएचडी डिग्री की कॉपियां और साथ में वर्त्तमान एम्प्लॉयर का NOC सर्टिफिकेट आवेदन की लास्ट डेट से पहले जमा करना जरुरी है। जो भी कैंडिडेट चयनित होंगे उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए या फिर कैंडिडेट के 70 साल की आयु तक, जो भी पहले हो, कॉन्ट्रैक्ट के बेस पर होगी। जिस भी उम्मीदवार का आवेदन अधूरा होगा या फिर उनकी जरुरी डॉक्यूमेंटएस अपलोड नहीं हुई होंगी, उनको अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
IIIT Recruitment 2024 Salary
जो भी उम्मीदवार चयनित हो जायेंगे उनको 7वें वेतन आयोग दिशा निर्देशों के द्वारा प्रति महीने 2,10,000 रुपये वेतन मिलेगी। इसके अलावा उनको 11,250 रुपये का विशेष भत्ता दिया जायेगा। संस्थान की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार, अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
इस आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर देख सकते हैं।
IIIT Director Recruitment 2024 Official Notification : Click Here