नई दिल्लीः देश की सड़कों पर Royal Enfield की Bikes का बोलवाला है, जिसकी आवाज से ही पहचान हो जाती है. Royal Enfield Bullet बाइक भारत में बहुत ही लोकप्रिया है, जिसे लोग शान और शौकत से भी जोड़ते हैं. इस वेरिएंट की कीमत अब लाखों में है, जिसकी खरीदारी करने क लिए लोगों को को जेब ढीली करनी पड़ती है.

क्या आपको पता है कि करीब 4 दशक यानी 40 साल पहले Royal Enfield Bullet की कीमत कितनी थी. इस बीच साल 1986 में खरीदी गई Royal Enfield Bullet का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे बिल को देखकर सच में आपको यकीन नहीं होगा. कीमत इतनी कम थी कि मौजूदा समय में कई गुना ज्यादा है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ जाएंगे. बिल के बारे में डिटेल नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Royal Enfield का Bill वायरल

Royal Enfield Bullet बाइक वर्तमान में लोगों की पसंद बनी हुई है. जवान लड़के इसी वेरिएंट्स से ज्यादा चलना उचित समझते हैं. Royal Enfield Bullet की 1986 में कीमत बहुत कम थी, जिसे सुनकर आपको हैरान होगी. 40 साल पहले Royal Enfield Bullet बाइक का बिल 18,700 रुपये का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिल में यह दावा किया जा रहा है.

आज इतनी कीमत में कोई बाइक और स्कूटर भी आप नहीं खरीद सकते हैं. बिल को पड़कर लोग अचंभे में पड़ रहे हैं. वायरल हो रहा बिल 23 जनवरी 1986 का बताया जा रहा है, जिसे किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोह किया है. Royal Enfield Bullet बाइक को साल 1932 में लॉन्च किया गया था. तभी से इस बाइक की दीवानगी लोगों के सिर पर सवार है. बड़े घरानों में तो अधिकतर युवाओं की पसंद यह बाइक मानी जाती है. हालांकि, इस कंपनी की की शुरुआत 1901 में की गई थी.

Royal Enfield Bullet की अब कितनी कीमत?

Royal Enfield Bullet बाइक की वर्तमान में कीमत काफी ज्यादा है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो 134,286 से 2 लाख रुपये तक घर ला सकते हैं. हालांकि, ऑटो कंपनी की तरफ से वैसे इन बाइक्स पर इन दिनों ऑफर भी चल रहे हैं. इस हिसाब से आप लगा सकते हैं कि 1986 में यह बाइक कितनी सस्ती थी, जिसका अंदाजा लगाते हुए माथा घूम जाएगा.

Recent Posts