Ration Card Renewal News: अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैँ तो आज कि ये मुख्य खबर आपके लिए ही है। दरअसल, हुआ यूँ है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं करवाया है, वे सभी अपने एंड्राइड मोबाइल में लिंक को डाउनलोड कर या दूसरा ऑप्शन है कि अपने शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर राशनकार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैँ। छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक अपूर्ती एवं उपभोगता संरक्षण विभाग ने पब्लिकली वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्ड नवीनीकरण कि समय सीमा को 31 अक्टूबर, 2024 को तय कि है।
वहीं, सावर्जनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत क्षेत्र में मशहूर व प्रचलित राशन कार्ड का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। उक्त सभी अवधि में फिलहाल नवीनीकरण के लिए अपने संभंधित शाशकीय मूल्यों सॉप्स में मौजूद होकर के राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अप्लाई भी कर सकते हैँ। इसके लिए राशन कार्ड में दर्ज जितने भी मौजूद लोग हैँ उनका KYC अनिवार्य है। अगर ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैँ, संभंधित विकास से कार्यालयीन समय में संपर्क भी किया जा सकता है।
जान लीजिए राजस्थान में eKYC कि अंतिम डेट के बारे में:
खाद्य सुरक्षा विभाग राजस्थान ने KYC 30 नवंबर तक एक्सटेंड कर दी है। वहीं, इससे पहले अंतिम तारीख़ 31 अक्टूबर बताई गई थी। उचित मूल्य कि दुकानों पर जाकर खाद्य सुरक्षा योजना के पत्र सभी लाभार्थी नवम्बर के महीने तक eKYC करवा सकते हैँ।
साथ ही जितने भी उपभोगकर्ता हैँ जो गेहूं परचेस कर रहे हैँ eKYC के लिए पास कि गई मशीनों में न्यू वर्जन को भी अपडेट कर दिया गया है। ऐसे में बायोमेट्रिक या आइरीस स्कैनर के माध्यम से भी eKYC करवा सकते हैँ।
eKYC कि प्रक्रिया कि पूर्ती के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को अपने पास के राशन कार्ड धारकों कि एक प्रति करनी होगी। साथ ही जितने भी लोग हैँ नींगी गिनते हैँ आइरीस , उम्हें फिंगर प्रिंट के अलावा eKYC आइरीस स्कैनिंग के लिए चाहिए।