नई दिल्लीः ऑटो जगत (Auto Industry) में एक से एक बढ़कर गाड़ियां हैं जो हर किसी की पहली पसंद बने हुए हैं. बड़ी ऑटो कंपनी Maruti Suzuki की Ertiga गाड़ी पर फेस्टिव सीजन (Festive Season) के चलते ऑफर दिया जा रहा है. इस गाड़ी को आप फाइनेंस प्लान से कुल 1 लाख रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. यह गाड़ी CNG मॉडल है जो हर किसी की पसंद बनी हुई है.
इसकी खरीदारी के लिए ग्राहकों को कुल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (DownPayment) भरनी होगी, जिसके बाद भी किस्त निर्धारित हो जाएंगी. किस्त का पैसा भरने के लिए आपको लोन दिया जा रहा है. Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स भी एकदम जबरदस्त हैं.
गाड़ी का माइलेज भी काफी बेहतर है, जिसकी खरीदारी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. Maruti Suzuki Ertiga खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले फाइनेंस प्लान की डिटेल जान सकते हैं.
Maruti Suzuki Ertiga से जुड़ी जरूरी बातें
Maruti Suzuki Ertiga CNG मॉडल को आप ईएमआई प्लान (EMI Plan) पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. Maruti Suzuki Ertiga की शोरूम में कीमत की बात करें तो 10.78 लाख रुपये निर्धारित की गई है. राजधानी दिल्ली से Maruti Suzuki Ertiga को खरीदने पर ग्राहकों को 1,12,630 रुपये का आरसी शुल्क देना होगा.
4,384 रुपये का बीमा राशि देनी होगी. इसके अलावा 12, 980 रुपये का अतिरिक्त खर्च शामिल है. इस हिसाबसे Maruti Suzuki Ertiga CNG मॉडल ऑन रोड की कीमत 12,43,994 रुपये तक पहुंच जाएगी. इसे आप फाइनेंस प्लान पर सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं.
हर महीना देनी होगी कितनी ईएमआई
Maruti Suzuki Ertiga CNG को आप कुल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) जमा करने होगी. इसके बाद 11,43,994 रुपये का कार लोन लेने की जरूर होगी. गाड़ी पर 10 फीसदी वार्षिक ब्याज भरना होगा. इसके बाद हर महीने 24,306 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. यह किस्तें 5 साल तक भरने की जरूरत होगी. आपको 3,14,396 रुपये ब्याज के रूप में जमा करने की जरूरत होगी.
Maruti Suzuki Ertiga का माइलेज
Maruti Suzuki Ertiga CNG वेरिएंट लोगों का दिल जीत रही है. CNG वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो 26.11 किमी प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है. गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. Maruti Suzuki Ertiga 7 सीटर गाड़ी में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है. ये इंजन 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करेगा.