दिवाली त्योहार( Diwali Festival) से पहले यूपी सरकार (UP Government) की ओर से किसानों के लिए बड़ी सौगात देने का ऐलान कर दिया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) सरकार की तरफ से किसानों की दिवाली (Diwali) को और रोशन करने के लिए 97 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. प्देश के 54 ऐसे किसान, जिनके अकाउंट (Account) में 97 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर किया गया है.
अब इन किसानों की दिवाली अच्छे से मन सकेगी. दरअसल, बरेली, सितारगंज फोरलेन पैकेज-1 (Bareilly, Sitarganj Fourlane Package-1) में 2932 किसानों की करीब 75 हेक्टेयर भूमिक को अधिग्रहित किया गया था. करीब 243 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को वितरित किया जाना है. अब तक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, करीब 217 करोड़ रुपये की राशि का वितरण कर दिया गया है. जिन किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, वो आराम से चेक कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
किसान काटने लगे थे दफ्तरों के चक्कर
करीब दो महीने पहले फोर लैन परियोजना में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सरकार की तरफ से जांच शुरू कराई गई थी. चल रही जांच के चलते मुआवजा प्रकिया में काफी देर लग गई. लेटलतीफी देख किसानों ने अब एसएलएओ ऑफिस के चक्कर लगाने शुरू कर दिए थे. किसानों की जरूरत और त्योहार को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
सरकार ने 54 किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी है. करीब 97 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की है, जिससे किसानों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बैंक जाकर आराम से अपनी राशि चेक कर सकते हैं.एसएलओ आशीष कुमार ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि बरेली सितारगंज फोरलेन पैकेज-1 का करीब 90 प्रतिशत मुआवजे का भुगतान अब तक किया गया है. उन्होंने बताया कि दिवाली त्योहार को देखते हुए किसानों के अकाउंट में यह राशि जारी कर दी गई है.
मुकदमे वाली जमीनों का पैसा रुका
जानकारी के लिए बता दें कि बरेली-सतारगंज पैकेज- का करीब 90 फसीदी मुआवजे का वितरण करने का काम किया जा चुका है.ऐसे किसानों की जमीन का भुगतान रोका गया है, जो विवाद होन के साथ कोर्ट में मामला दर्ज है. कोर्ट से कोई फैसला आने के बाद विभाग अगला कदम उठाएगा. किसान बड़ी ही बेसब्री से मुआवजा राशि ट्रांसफर होने का इंतजार कर रहे थे.