नई दिल्ली: लोगों को अमीर बनाने के लक्ष्य से भारत सरकार (India Government) की तरफ से कुछ शानदार स्कीम चलाई जा रही हैं. आप भी पैसा बचाकर लखपति बनाने वाली स्कीम के बारे में जान सकते हैं. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा शुरू की गई सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है. इस स्कीम (Scheme) में प्रतिदिन 10 रुपये बचाकर लाखों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
यह स्कीम लॉन्ग टर्म है. फंड में इकट्ठा हुआ पैसों से आप जरूरी का कर सकते हैं. लोगों को राम से एसआईपी (SIP) स्कीम से 45 लाख रुपये का रिटर्न मिल जाएगा. एसआईपी (SIP) स्कीम में लोगों को कैसे निवेश करना है फिर किस हिसाब से रिटर्न मिलेगा, यह सब आसानी से नीचे जान सकते हैं. स्कीम की सबसे खास बात कि निवेशकों को कंपाउंडिंग का लाभ भी आराम से मिल जाता है. लंबे समय बाद अधिक रिटर्न की संभावना बनी रहती है.
एसआईपी (SIP) से जुड़ी जरूरी बातें
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा शुरू की गई एसआईपी (SIP) स्कीम में लोगों को प्रतिदिन 10 रुपये की बचत करके मंथली 300 रुपये हर महीने एसआईपी(SIP) में निवेश करने की जरूरत होगी. आप प्रति साल 10 प्रतिशत निवेश को बढ़ाने का काम करते हैं तो आगामी 30 साल में 45 लाख रुपये से अधिक का फंड तैयार हो जाएगा.
इसके साथ ही लगभग 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न से 45 लाख का फंड बनेगा. ऐसा नहीं है कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एसआईपी (SIP) पर 15 फीसदी रिटर्न सिर्फ कहने के लिए कई ऐसी फंड योजनाएं संचालित भी है, जहां लंबी अवधि में बंपर लाभ मिल रहा है. अधिकतर ब्याज की दरें 12 से 16 फीसदी के बीच रहती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप एसआईपी (SIP) में निवेश करने का मौका हाथ से ना जानें दे जो किसी अवसर की तरह नहीं होगा.
जानिए क्या है एसआईपी (SIP)?
अमीर बनने के लिए म्यूचुअल फंड(Mutual Fund) में निवेश का सबसे आसान तरीका. एसआईपी (SIP)के तहत मंथली म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने का काम कर सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. सआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह माना जाता है. बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर आसानी से मिल जाता है बैंक अकाउंट से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होने का काम करहता है. आप समय रहते स्कीम का लाभ ले सकते हैं.