नई दिल्ली: Yamaha RX 100 बाइक नए लुक और अंदाज में जल्द ही लॉन्च होने वाली है, जिसकी चर्चा हर जगह चल रही है. भारतीय मार्केट (India Market) में Yamaha RX 100 को लोगों का अच्छा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिसके तमाम बेहतरीन फीचर्स लोगों की पसंद बन सकते हैं. सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रही अफवाहों की मानें तो दमदार बाइक्स का माइलेज भी एकदम शानदार रहने वाला है, जो हर किसी को आकर्षित करने का काम करेगी.
कभी Yamaha RX 100 ने नब्बे के दशक में भी धमाल मचाने का काम किया है. कुछ साल बाद इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया था. अब एक बार फिर Yamaha RX 100 रफ्तार भरने के लिए तैयार है. उम्मीद है कि अप्रैल 2025 में इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने बाइक की लॉन्चिंग पर आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा है.
Yamaha Rx 100 के फीचर्स बनेंगे पहली पसंद
Yamaha RX 100 के फीचर्स लोगों के बीच पहली पसंद बन सकते हैं. उम्मीद है कि इस बाइक की लॉन्चिंग का असर Royal Enfield के मॉडल्स की सेल पर पड़ सकता है. Yamaha RX 100 बाइक में कई आधुनिक तकनीकी जोड़ी जाएंगी जिसे पसंद किया जाना तय माना जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अफवहाों के मुताबिक, Yamaha RX 100 में डिजिटल इस्ट्रमेंट, क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे सुविधाएं शामिल की जा सकती हैं.
इसके अलावा ओडोमीटर, फ्यूल गेज, हेडलाइक एलईडी टेल, एलईडी हेडलाइट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है. बाइक में 100 सीसी का डबल सिलेंडर इंजन भी शामिल किया जा सकेगा. इंजन एयर कूलर सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है. 50 सीसी की क्षमता और 77 एनएम तक का पिकअप जनरेट किया जा सकात है. Yamaha RX 100 की कीमत की बात केरं तो 1.20 लाख से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निर्धारित की जा सकती है.
Note
सोशल मीडिया ( Social Medida) पर वायरल हो रही अफवाहों के आधार पर यह खबर तैयार कर पब्लिश की गई है. कंपनी का इससे कुछ लेना देना नहीं है. Yamaha RX 100 की लॉन्चिंग की बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. हमने किसी को भ्रमित करने के लिए नहीं, बल्कि जानकारी पहुंचाने के मकसद से यह आर्टिकल पब्लिश किया है.