पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से लोगों के लिए कई बड़ी सुविधाएं चलाई जाती हैं. आप भी पीएनबी (PNB) की मुफ्त में 20 लाख रुपये का बीमा ले सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. 20 लाख रुपये का बीमा उसी शख्स को मिलेगा, जिसका पीएनबी में अकाउंट (PNB Account ओपन है. पीएनबी(Pnb) की इस सुविधा में सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, यह लाभ बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है.
आप समय रहते इन सुविधा का फायदा प्राप्त करने का सपना ले सकते हैं. पीएनबी की सुविधा का फायदा लेने के लिए माय सैलरी अकाउंट ओपन (My Salary Account) कराना होगा. पीएनबी माय सैलरी अकाउंट के तहत ग्राहकों को कई तरह के फायदे प्राप्त कर सकते हैं. इससे जरूरी बातों को जानन के लिए आपको ध्यान से आर्टिकल पढ़ने की जरूरती होगी.
पीएनबी की ओर से मिलेंगी यह सुविधाएं
गांव से लेकर शहरों तक ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) माय सैलरी के तहत अकाउंट के जरिए खाता ओपन करने पर सुविधा का फायदा दे रहा है. अकाउंट होल्डर्स की मौत पर बीमा से लेकर ओवरड्राफ्ट की सुविधा के साथ बहुत कुछ दिया जाता है. बैंक अपने ग्राहकों को स्वीप सुविधा का लाभ देती है.
पीएनबी माय सैलरी खाता ( Pnb My Salary Account) खोलते हैं तो परिवार की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी में 20 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया जा सकता है. यह एक बीमा कवर है जो माय सैलरी खाताधारकों को देने का काम किया जाता है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. किसी वजह से खाताधारक की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 20 वर्ष तक का बीमा क्लेम मिल जाएगा.
जानिए किन कैटेगरी में बांटा गया माय सैलरी खाता
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में माय सैलरी खाता 10 से 25 हजार रुपये की सैलरी पर ओपन होता है. इतनी सैलरी वाला अकाउंट सिल्वर कैटेगरी में आता है. इसके अलावा 25001 से 75000 रुपये तक यह गोल्ड श्रेणी में आता है. वहीं,75000 से 150000 प्रीमियम और 150001 से ज्यादा प्रीमियम पर आपका अकाउंट प्लेटिनम श्रेणी में माना जाता है.
सभी पात्र लोग पीएनबी में अपना सैलरी अकाउंट ओपन करवाने का काम करते हैं. आप शर्तों के साथ यह फायदा ले सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.