Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। लेकिन अब बहुत जल्द ही वह संन्यास का ऐलान करते दिखाई दे सकते हैं। मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार किंग कोहली साल 2025 में ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और विराट कोहली (Virat Kohli) किस वजह से संन्यास ले सकते हैं।
संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक आधिकारिक तौर पर संन्यास को लेकर कोई बात नहीं कही है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। मालूम हो कि टेस्ट क्रिकेट में साल 2019 के बाद से ही वह लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे हैं, जिस वजह से वह टी20 क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं विराट कोहली
सदी के महानतम खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2019 से लेकर 24 तक सिर्फ दो टेस्ट शतक जड़े हैं, जो कि उनके स्तर के लिहाज से काफी कम है। वहीं उनके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा शतक जड़ दिए हैं और अगर वह जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, जिसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ज्ञात हो कि साल 2019 से अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ सिर्फ 11 अर्धशतक जड़े हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने 41 टेस्ट मैच खेले हैं।
बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। अगर इस टेस्ट सीरीज में विराट फॉर्म में नहीं दिखाई दिए और टीम इंडिया यह सीरीज हार गई तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इसी सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि सिर्फ किंग कोहली ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा भी आगे शायद ही कंटिन्यू करेंगे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को घर में हराने के बाद क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान? टॉम लैथम ने बताया ऐतिहासिक जीत का बड़ा राज