Weather Forecast: चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) ओडिशा के तटों से टकराने के बाद अब काफी कमजोर पड़ता दिख रहा है. हालांकि, चक्रवात ‘दाना’ ( Cyclone Dana) के प्रभाव से अभी भी कई हिस्सों में बारिश जारी है. पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफानी के साथ भारी बारिश होने से पेड़ और खंभे गिर गए, जिससे कई मार्ग भी बाधित रहे. आगे भी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके अलावा उत्तर भारत के इलाकों में तापमान गिरने से सर्दी का स्तर बढ़ता जा रहा है.
राजधानी दिल्ली के ऊपर धुंध छाई हुई है, जहां वायु की गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के अनुसार, बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
भारी बारिश होने की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि भले ही चक्रवात दाना(Cyclone Dana) कमजोर पड़ गया हो, लेकिन इसके प्रभाव से भीषण बारिश कई घंटों तक जारी रहने की संभावना जताई है. भद्रक जिले के चांदबाली में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली. वहीं, केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र में 156 मिमी बारिश देखने को मिली.
The deep depression (remnant of severe cyclonic storm “DANA”) over north Odisha remained practically stationary during past 6 hours, weakened into a Depression over the same region and lay centred at 2330 hrs IST of yesterday, the 25th October near latitude 21.4°N and longitude… pic.twitter.com/Bb7LrXjHTT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
इसके साथ ही केरल के तमाम हिस्सों में बीते दिन से अभी भी तेज बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया. राज्य के आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. दक्षिणी केरल तट पर अरब सागर में बन रही चक्रवातीय परिस्थितियों के के चलते राज्य में 27 अक्टूबर तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही कोझिकोड और वायनाड जिलों में तमाम स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
THE CYCLONIC STORM “DANA” (PRONOUNCED AS DANA) MOVED NORTHWESTWARDS WITH A SPEED OF 07 KMPH DURING PAST 6 HOURS, WEAKENED INTO A DEEP DEPRESSION AND LAY CENTRED NEAR LATITUDE 21.4° N AND LONGITUDE 86.4°E AT 1430 HRS IST OF TODAY, THE 25TH OCTOBER, OVER NORTH COASTAL ODISHA, ABOUT… pic.twitter.com/5zVuCLThrg
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधरी
शुक्रवार को तेज हवा चलने से इसकी गुणवत्ता में काफी सुधार दर्ज किया गया है. 4 दिन से हवा का ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे यानी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज हो गया. अब शनिवार को एक्यूआई के फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किए जाने की संभावना है. रविवार को भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में भी पहुंचने की उम्मीद है.