Diwali 2024: वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार खूब धूम धाम से मनाया जाना है। ऐसे में आर्थिक तंगी के लिए उपाय करने से आपको एक नहीं बल्कि अनेकों तरीकों के फायदे हो सकते हैँ। वहीं, माँ लक्ष्मी जी और गणेश जी कि कृपा बनी रहेगी। ऐसे में जानिए कि दिवाली में इन कामों को जरूर करें, ताकि आर्थिक तंगी दूर हो जाए।
दिवाली के दिन खासतौर पर तिजोरी में पीली कौड़ियों को रखें। दरअसल, पीली कौड़ी को माँ लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है। पीली कौड़ी के लिए, हल्दी में इसे भिगो कर रखें। इसके बाद लाल कपड़े में इसे बांध के रखें।
आर्थिक तंगी का ये उपाय काफी हद तक कारगर साबित हो सकता है। देवी लक्ष्मी कि कृपा आपके ऊपर विशेष और खास प्रकार कि बनी रहेगी।
इसके अलावा आर्थिक तंगी पूरे वर्ष भर अच्छी रखने के लिए और माँ लक्ष्मी जी कि कृपा कि प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी जी के चरणों में गंगा ज़ल जरूर चढ़ाएं। इसके अलावा दिवाली के दिन पांच या सात झाड़ू को दान करना भी अत्यन्त शुभ और अच्छा माना जाता है।
ऐसे में अगर आप किसी भी तरह के आर्थिक तंगी से परेशान हैँ या जूझ रहे हैँ और माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैँ तो इस काम को अवश्य करें।
ये कार्य ऐसे हैँ जो आर्थिक तंगी को पूर्ण रूप से खत्म करने में अत्यन्त सहायक और असरदार साबित होंगे।
दिवाली के शुभ अवसर में बेसन के लड्डू को भी भगवान गणेश जी के ऊपर जरूर चढ़ाएं। बेसन का लड्डू भगवान गणेश जी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। ऐसे में आप खीर बना के माँ लक्ष्मी जी के ऊपर भी जरूर अर्पित करें। ये चीजें माँ लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी कि काफी ज्यादा प्रिय हैँ और ये आपकी हर समस्या को दूर करने में असरदार साबित होंगे।