मारुति सुजुकी कंपनी की कई गाड़ियों ने मार्केट में सेल्स के मामले में अपनी अलग पहचान बनाई. वैसे भी इस कंपनी की गाड़ियों को गांव से लेकर शहरों तक में खूब पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोगों के चेहरे पर काफी उत्साह बना रहता है. अगर आप मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 खीरदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. फेस्टिव सीजन में ऑल्टो के10 खरीदने का आपके पास किसी सुनहरे मौके की तरह है.
आप ऑल्टो के10 को फाइनेंस प्लान पर खरीदाकर घर ला सकते हैं. इसके लिए डाउन पेमेंट भी ग्राहकों को बहुत कम जमा करनी होगी. गाड़ी के फीचर्स भी एकदम मस्त हैं. इतना ही नहीं ऑल्टो के10 का माइलेज भी एकदम लाजवाब हैं जिसे लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. अगर ऑल्टो के10 की खरीदारी करने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना.
मारुति ऑल्टो के10 से जुड़ी जरूरी बातें
मार्केट में ऑल्टो के10 को खीरदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर ऑफर का मौका हाथ से ना जाने दें. ऑल्टो के10 के टॉल मॉडल VXI S-CNG की ऑन-रोड कीमत 6.49 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसकी खरीदारी के लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपये की डाउ पेमेंट जमा करनी होगी. इसके बाद ग्राहकों को 5.49 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.
ग्राहकों को यह लोन 4 साल के लिए 9.50 फीसदी की दर पर मिलेगा. आपको चार साल तक हर महीना 13,783 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी. आप तमाम शर्तों के साथ इस गाड़ी की खरीदारी करने का मौका उठा सकते हैं.
मारुति ऑल्टो के10 के फीचर्स
मारुति ऑल्टो के10 के फीचर्स भी एकदम दमदार हैं, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी हैं. गाड़ी में में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन भी शामिल किया गया है. इसका इंजन 49kW.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने का काम करता है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें.
कंपनी के दावे के मुताबिक, इस वेरिएंट की कीमत 24.90 किमी प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट 24.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का काम करती है. गाड़ी का सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 33.85 किमी प्रति किलो रहेगा. दिवाली के मौके पर आप इस वेरिएंट की खरीदारी कर पैसों की बचत करने का फायदा उठा सकते हैं.