अक्सर आपने भी देखा होगा अपने आस पास या सोशल मीडिया में कोई एक व्यक्ति किसी भी तरह के अतरंगी टोटका करता है तो दूसरे दिन उसकी देखा देखी वही करते हुए नजर आने लगते हैँ। अब ऐसा ही एक और ट्रेंड है जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देख कुछ देर के लिए आपके भी होश उड़ जाएंगे।

हुआ क्यों यूँ कि कुछ लोगों ने खुद के घर से जानवरों जैसे कि गाय या कुत्तों को दूर रखने के लिए घर के बाहर ही एक लाल रंग कि बोतल को रखना शुरू कर दिया था। बोतल तक तो चलो समझ आता है, लेकिन अब अपने अपने घरों कि बालकनी में लोगों ने ब्लैक कलर कि पॉलीथिन बांधना या लटकाना शुरू कर दिया है, जिसके भीतर कागज़ भरे हुए रहते हैँ।

इस हैरान में डाल देने वाली चीज के बारे में लोगों से ज़ब पूंछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो जवाब मिला कि इससे घर के भीतर कबूतर नहीं आते हैँ और गलती से आ भी जाएँ तो तुरंत ही ब्लक कलर कि पॉलीथिन को देख उड़ जाते हैँ।

लोगों का कहना है कि कबूतर से तंग और परेशान होकर उन्होंने ये फैसला किया है। ज़ब इसके पीछे का तर्क पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि ये थैला कबूतरों को कौवे कि तरह नजर आता है, जिससे हैरान होकर वे उड़ जाते हैँ। बहुत सारी वेबसाइट्स में भी बताया गया है कि जिस घर में ज्यादा कबूतर आते हैँ वहां काले कपड़े या काली सी किसी वस्तु को रख दें। जिसे देख कौवे भय भीत हो जाएँ और भाग जाएँ।

फिलहाल अगर साइंस के हिसाब से देखा जाए तो कोई भी ऐसी रिपोर्ट या खबर अभी तक तो नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि सही में काली पॉलीथिन से कौवे भाग जाते हैँ।

Recent Posts