Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का रौद्र रूप अब दिखने लगा है, जिसने कई इलाकों में तबाही मचाकर रख दी है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में ‘दाना’ का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. भारी तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर चाक चौबंद प्रबंध कर लिए गए हैं. प्रभावित इलाकों से लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
चक्रवात अब लगातार ओडिशा तट पर लैंडफॉल कर रहा है. आंधी-तूफान और बारिश के चलते तमाम पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. कई मार्गों पर पेड़ गिरने से जाम लग गया है. कोलकाता में उड़ानें पहले ही रोक दी गई हैं. इसके अलावा राज्य में कई जगह स्कूल-कॉलेज और कुछ सरकार कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. अभी भी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के हिस्सों में तेज हवा का दौर जारी है.
Rainfall Warning : 25th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
वर्षा की चेतावनी : 25th अक्टूबर 2024
The severe cyclonic storm “DANA” (pronounced as Dana) over north coastal Odisha moved north-northwestwards with a speed of 10 kmph and lay centred at 0530 hrs IST of today, the 25th October, over… pic.twitter.com/JbGrDdXgYZ
‘दाना’का कहर, तूफान से मची तबाही
ओडिसा-पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों में चक्रवात तूफान ‘दाना’ के आने का कहर जारी है, जिससे हर किसी के होश उड़ रहे हैं. तेज रफ्तार से चल रही हवा और बारिश से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. सड़कों पर पेड़ गिरने से कई जगह जाम जैसे हालात बन गए हैं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार की बड़ी तैयारियों के बीच अभी तक किसी तरह का बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है.
*HOURLY BULLETIN NO. 16 ON SEVERE CYCLONIC STORM “DANA” : *
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
THE SEVERE CYCLONIC STORM “DANA” (PRONOUNCED AS DANA) MOVED NORTH-NORTHWESTWARDS WITH A SPEED OF 10 KMPH AND WEAKENED INTO A CYCLONIC STORM OVER NORTH COASTAL ODISHA AND LAY CENTRED NEAR LATITUDE 21.20° N AND LONGITUDE…
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते बांसड़ा में भारी तबाही मची हुई है. इसके साथ ही चक्रवात दाना को लेकर दोनों राज्यों में अलर्ट जारी है. अभी भी तटीय हिस्सों में तेज हवा का दौर जारी है, जहां ‘दाना’ धीरे-धीरे अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. वहीं, लैंडस्लाइड का सिलसिला काफी देर तक जारी रह सकता है. आगामी 24 घंटे में कोलकाता में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
चक्रवाती तूफान ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. चक्रवात ‘दाना’ के कहर की आशंका को देखते हुए पहले ही प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. इससे राज्य की लगभग आधी आबादी के प्रभावित होने की संभावना बनी है.
INSAT Cloud picture shows Cyclone located over North Odisha Coast at 0745 hrs IST of today, the 25th Oct 2024 pic.twitter.com/h688etwLmp
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
भुवनेश्वर में भी सड़कों पर इक्का-दुक्का ही वाहन नजर आ रहे हैं. शहर के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बस टर्मिनल, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर बहुत सुनसान देखने को मिली. अब तक पूर्वी रेलवे ने 2023 टेनें रद्द कर दी हैं.