आपने भी अक्सर देखा होगा कि जैसे ही शाम होने लग जाती है लोग अपने दरवाजों और खिड़कियों को पहले ही बंद कर लेते हैँ ताकि लाइट या बल्ब के उजाले में कीड़े मकोड़े घर के भीतर न प्रवेश कर पाएँ। लाइट के आस पास घूमने वाले कीड़ों से सभी लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैँ। वहीं, ये खाने और पानी को दूषित तक कर देते हैँ क्युंकि कभी यहाँ गिरते हैँ तो कभी वहां गिरते हैँ।
ऐसे में इन कीड़ों को घर से भगाना और कीट पतंगों को बाहर रखना कोई आसान सा कार्य भी नहीं है। लेकिन आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपायों के बारे में बतायेंगे, जिनकी मदद से आप इन कीड़े मकोड़े को घर से बाहर कर सकते हैँ। एक बार तो जरूर इन उपायों को अपनाकर देखें।
लौंग का तेल
लौंग हर एक व्यक्ति के घर में आसानी से मिल जाती है, ऐसे में आप या तो अपने घर से ही इससे तेल निकाल सकती हैँ, या बाजार से इसे खरीद भी सकती हैँ। कीड़े मकोड़े को घर से दूर करने के लिए एक स्प्रे वाली बोतल में पानी और तेल भरकर घर के चारों ओर छिड़क दें। ऐसा करने से घर से हर प्रकार के कीड़े मोकोड़े कि समस्या दूर हो जाएगी।
नीम का तेल
पेड़ पौधों को को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े इसके अलावा लाइट के अलावा आस पास घूमने वाले कीड़ों से निजात पाना चाहते हैँ तो नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैँ। दरअसल, इसकी महक से कीड़े मोकोड़े घर से दूर रहते हैँ। कीड़े मकोड़े को घर से दूर रखने के लिए एक बोतल में नीम का तेल और पानी को भरकार रख दें और इसे पूरे घर में स्प्रे कर दें, इससे कीट मकोड़े आना बंद हो जाएंगे।
लहसुन का घोल
अगर लाइट से कीड़ों को घर से दूर रखना चाहते हैँ तो लहसुन काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। सबसे पहले आपको लहसुन को पीसकर इसके पेस्ट को तैयार कर लेना है, अब पानी में इसे उबाल लें। ज़ब पानी ठंडा हो जाए तो स्प्रे बोतल में डालकर चारों ओर छिड़क दें। लहसुन कि तेज महक से कीड़े भाग जाएंगे।