गार्लिक चीज ब्रेड इतना ज्यादा स्वादिष्ट होता है कि इसे एक बार खाएंगे तो खाते रह जाएंगे। वैसे ज़ब भी गार्लिक चीज ब्रेड खाने का मन करता है तो इसे हमेशा रेस्तरा से आर्डर कर के या बाहर जा के ही खाते हैँ, क्युंकि ये खाने के साथ दिखने में भी बहुत ही ज्यादा टेस्टी होता है। ऐसे में अगर आप भी गार्लिक चीज ब्रेड से कि डिश ट्राई करना चाहते हैँ तो फटाफट से इन तरीकों से जरूर बनाएं, क्युंकि ये बहुत ही ज्यादा टेस्टी होती है।
जानिए गार्लिक चीज ब्रेड के लिए कौन कौन सी सामग्री चाहिए होगी
ऑइल – तीन से चार बड़े चम्मच
लहसुन – 12 से 15
बटर – 5 – 6 टी स्पून
ओरिगेनो चिली फ्लेक्स – एक चम्मच
पाव – चार पीस
ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैँ
चीज : 1 छोटा packet
चिली ऑइल – एक चम्मच
धनिया – आधी कटोरी
जानिए गार्लिक चीज ब्रेड को कैसे करें फटाफट से तैयार
गार्लिक चीज ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन लेना होगा और उसमें थोड़े से ऑइल में लहसुन को ब्राउन होने तक फ्राई कर लेना है। अब एक मिक्सी ग्राइंडर में एड कर दें और इसमें डालें बटर और ओरिगेनो चिली फ्लेक्स। अब इसे अच्छे से ब्लेंडर में ब्लेंड कर लेना है। जब ये रेडी हो जाए तो आपको फ्रेश पाव लेना है और इसे बीच में से कट कर लेना है।
इसमें गार्लिक बटर को स्पून से अच्छे से ब्रेड में स्प्रेड कर लेना है, एक दम प्रॉपर तरीके से। फिर इसके ऊपर बहुत सारी चीज स्प्रेड कर लेनी है, इसके स्वाद को दो गुना अधिक बढ़ाने के लिए। फिर एयर फ्राईर का यूज़ कर इसे एयर फ्रायर कर लें, तक़रीबन चार पांच मिनट लगेंगे और ये बनकर तैयार हो जाएगा।
फिर इसके ऊपर चिली आयलस थोड़ा सा ऊपर स्प्रेड कर दें फिर हरा धनिया कि फ्रेश लीव्स को डालें। ये देखिए चीजी गार्लिक ब्रेड टेस्टी सा बनकर रेडी है इसे फटाफट से गरमा गर्म खाएं।