मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव होता दिख रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं सर्दी का सिलसिला भी दस्तक दे चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. ठंड की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली के आसमान में धुंध दिखने लगी है. दिल्ली सरकार हवा की गुणवत्ता को साफ करनी की पूरी कोशिश में लगी है, लेकिन आगामी दिनों और भी हालत खराब होने की उम्मीद है.
दूसरी तरफ दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिला, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. देर रात तमिलनाडु और कर्नाटक के कई इलाकों में तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई. महाराष्ट्र और गुजरात में कई जगह बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु और उड़ीसा के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण और गुजरात में झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु में ऑरेंज जारी किया गया है.
Rainfall Warning : 21st October to 25th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2024
वर्षा की चेतावनी : 21st अक्टूबर से 25th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala #WestBengal #AndhraPradesh @moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/u4hrh8u8zd
मौसम विभाग की मानें तो मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती मौसमी गतिविधियां सक्रिय हो रही हैं. इसकी वजह से तमिलनाडु के तट से लेकर आंध्र प्रदेश तक मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है.
21 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नए लो प्रेशर बनने की उम्मीद जताई गई है. इसकी वजह से प्रायद्वीपीय भारत में 24 से 25 अक्टूबर के दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों की बातों को अगर समझे तो अक्टूबर के महीने को ‘मंथ ऑफ साइक्लोन’ के रूप से कहा जाता है.
Daily Weather Briefing English (19.10.2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2024
YouTube : https://t.co/eNv5FwVxDj
Facebook : https://t.co/AffOhqUuef#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/6rXYGmt3f9
साइक्लोन का पूर्वानुमान करना जल्दबाजी होगा. 22 से 23 अक्टूबर के बीच खतरनाक समुद्री गतिविधियां देखने कोमिल सकती हैं. इसकी वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय भाग, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता का स्तर काफी गिरता जा रही है, जिससे लोगों की सांसें फूलने लगी हैं. बीते दिन शनिवार को कई स्टेशनों पर 300 के पार एक्यूआई दर्ज हुई. सर्दी की दस्तक से पहले ही दिल्ली के आसमान में धुंध ने डेरा डाल लिया है. दिल्ली सरकार की हवाओं को साफ रखने की लगातार कोशिश जारी है. 27 अक्टूबर से दिल्ली में सर्दी शुरू हो जाएगी.