Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और उन तमाम टीमों में से एक टीम किंग कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) भी है। खबरों की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी सीजन के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार कर ली है और वह पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है।

जबकि छोटे एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को रिलीज किया जा सकता है। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर आरसीबी (RCB) किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है आरसीबी

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आईपीएल सीजन 18 के लिए अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन कर सकती है। वहीं छोटे एबी डीविलियर्स नाम से मशहूर विल जैक्स (Will Jacks) को रिलीज किया जा सकता है।

विल जैक्स हो सकते हैं रिलीज

बता दें कि बीते सीजन विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) यानी आरसीबी (RCB) के लिए सभी मुकाबले नहीं खेल सके थे। लेकिन जितने भी मुकाबले खेले थे उसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। एक मैच में उन्होंने काफी तेज शतक भी जड़ा था, जिस वजह से सभी उन्हें छोटा एबी डीविलियर्स कहने लगे थे।

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि यह टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। साथ ही साथ टीम में शामिल कई अन्य स्टार खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। मालूम हो कि आईपीएल 2025 के लिए सभी टीम आधिकारिक तौर पर अपनी रिटेंशन लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है, क्योंकि इसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर तक की गई है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में तबाही मचाने आ रही है Maruti की शानदार कार, अट्रैक्टिव डिज़ाइन और मिलने वाले हैं धांसू फीचर्स

Recent Posts