How to apply for BPL Ration card: मॉडर्न जमाने में गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड दिए जाते हैं, जिसका फायदा लोगों को बड़े स्तर पर मिल रहा है. अगर आप भी गरीबी श्रेणी में हैं और राशन कार्ड पास नहीं तो फिर देर नहीं करें. आप आराम से राशन कार्ड बनवाकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.
केंद्र सरकार की तरफ से अब राशन कार्डधारकों के लिए फ्री अनाज की सुविधा चला रखी है, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है. अगर आप गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन कर रहे हैं तो समय रहते बीपीएल राशन कार्ड को बनवा सकते हैं. बीपीएल राशन कार्ड बनवाकर आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. आप ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड बनवा सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
बीपीएल राशन कार्ड से जुड़ी जरूरी बातें
बीपीएल राशन कार्ड आप समय रहते आराम से बनवा सकते हैं जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. डिजिटल दौर में अब राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी दफ्तर या कचहरी के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे. घर बैठे आराम से राशन कार्ड बनवा सकते हैं. आप ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने का काम आराम से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको राज्य सरकार के पोर्टल पर जाने की जरूरत होगी. यहां लोगों को आसानी से राशन कार्ड बनवाने का ऑप्शन आराम से मिल जाएगा. इसके लिए सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए.
फिर आपको https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx) पर जाकर राशन कार्ड को अप्लाई करना होगा. इसके अलावा बिहार के लोगों को (https://epds.bihar.gov.in/Default.aspx) के जरिए राशन कार्ड बनवाने की जरूरत होगी.
जानिए कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आपको आरए पाने के लिए वोटर आईडी, बिजली बिल या पानी का बिल जमा करने की जरूरत होगी.
इसके साथ ही राशन कार्ड आवेदन शुल्क प्राप्त करने के लिए लोगों को भुगतान करने की जरूरत होगी.
शुल्क राज्यों में अलग-अलग निर्धारित रहते हैं.
फिर सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
यह सब काम करने के लिए आपके पास मोबाइल या डेस्कटॉप का होना बहुत जरूरी है.