Tata, Maruti और Hyundai में कौन है नंबर 1, जानिए 2024 की बिक्री रिपोर्ट

भारत की तीन बड़ी कार निर्माता कंपनियां – Tata Motors, Maruti Suzuki और Hyundai ने सितंबर 2024 के लिए अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। हालांकि इन तीनों कंपनियों की सालाना बिक्री में कमी देखने को मिली है। लेकिन इसके उल्टा Kia India, JSW MG Motor और Toyota जैसी कंपनियों की सालाना बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। तो आइए जानते हैं किस कंपनी की बिक्री में कितनी गिरावट या बढ़ोतरी हुई है और कौन है नंबर 1

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मानी जाती है लेकिन सितंबर 2024 में कंपनी को बिक्री में गिरावट आई है। खासतौर से कंपनी की हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बिक्री घट गई है। सितंबर 2023 में Maruti ने 84,660 यूनिट्स बेची थीं जबकि सितंबर 2024 में यह संख्या कम हो कर 68,699 यूनिट्स पर आ गई।

Read More – Suzuki की इन सभी बाइक्स पर मिल रहा है ₹20,000 तक का कैशबैक ऑफर, जानें डिटेल्स

इसके बावजूद कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में जिसमें Brezza, Ertiga और Grand Vitara जैसे मॉडल शामिल हैं जिसमे थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर 2024 में इन गाड़ियों की कुल 62,684 यूनिट्स बिकीं जबकि पिछले साल यानी सितंबर 2023 में 58,746 यूनिट्स बिकी थीं। इस सेगमेंट की बिक्री में हुई इस बढ़ोतरी ने Maruti Suzuki को थोड़ा राहत दी है।

Hyundai

Hyundai India की बिक्री भी इस साल सितंबर में घटी है। सितंबर 2024 में Hyundai ने घरेलू बाजार में 49,525 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल सितंबर 2023 में 53,830 यूनिट्स बिकी थीं। इसके अलावा कंपनी के एक्सपोर्ट्स में भी गिरावट देखी गई है। सितंबर 2023 में कंपनी ने 17,605 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था, जबकि इस साल सितंबर 2024 में यह आंकड़ा घटकर 13,650 यूनिट्स रह गया।

Tata Motors

Tata Motors की बिक्री में भी सितंबर 2024 में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने सवारी गाड़ी, वाणिज्यिक गाड़ी और एक्सपोर्ट्स तीनों सेगमेंट में कम बिक्री की है। सितंबर 2023 में Tata ने 45,933 सवारी गाड़ी की बिक्री की थी जबकि इस साल सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 44,486 यूनिट्स तक सीमित रहा।

घरेलू बिक्री में भी Tata को 3 % का नुकसान हुआ है। सितंबर 2024 में कंपनी ने 44,142 यूनिट्स बेचीं, जबकि सितंबर 2023 में यह आंकड़ा 45,513 यूनिट्स था। इसके अलावा Tata Motors के एक्सपोर्ट्स में भी कमी आई है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 420 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था जबकि इस साल यह संख्या घटकर 344 यूनिट्स रह गई।

कंपनी सितंबर 2023 बिक्री (यूनिट्स) सितंबर 2024 बिक्री (यूनिट्स) फायदा/नुकसान
Maruti Suzuki 84,660 68,699 बिक्री में कमी
Hyundai 53,830 49,525 बिक्री में गिरावट
Tata Motors 45,933 44,486 3% की गिरावट
Hyundai Exports 17,605 13,650 एक्सपोर्ट में गिरावट
Tata Exports 420 344 एक्सपोर्ट में कमी

 

Read More – 7-सीटर में Renault Duster की होगी वापसी – जानें लॉन्च डेट, फीचर्स और इंजन

सितंबर 2024 की बिक्री रिपोर्ट में देखा जाए तो Tata Motors, Maruti Suzuki और Hyundai तीनों को ही बिक्री में नुकसान हुआ है। इन तीनों कंपनियों की वार्षिक बिक्री में कमी दर्ज की गई है लेकिन फिर भी इसमें Maruti Suzuki सबसे आगे रही है। इन आंकड़ों से यह साफ है कि इस साल का फेस्टिव सीजन कुछ कंपनियों के लिए टक्कर साबित हो सकता है जबकि कुछ कंपनियों को इससे फायदा हुआ है।